कानून व्यवस्था
छत्तीसगढ़ में सीबीआई की छापेमारी;हवाला कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश
रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार कार्रवाई के बीच आज केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने दबिश दी है। सीबीआई के अधिकारी दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास में शुक्रवार सुबह-सुबह पहुंचे। सुरेश कोठारी के एचआईजी 160 निवास में सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। सीबीआई के अधिकारी सुरेश कोठारी के घर की जांच पड़ताल कर रही है।
पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास में सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं। सुरेश कोठारी के एचआईजी 160 निवास में सीआरपीएफ के कई जवान तैनात हैं। व्यापारी सुरेश कोठारी के घर जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि कोठारी पर करोड़ों रुपए हवाला को लेकर शिकायत की गई थी इस मामले में ही सीबीआई यहां पहुंची है । जिसकी जाँच सीबीआई कर रही है।