राजनीति
छत्तीसगढ में पंजाब-दिल्ली माडल का प्रचार करेगी आप
रायपुर , कल यहां रायपुर जिला आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता रायपुर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पवार ने की। बैठक में युवा मोर्चा को मजबूत करने कहा गया। युवाओं को बूथ में जाकर लोगों को दिल्ली, पंजाब में श्री केजरीवाल मॉडल के बारे में बताने कहा गया हैं, साथ ही इस चुनाव में आम आदमी पार्टी मुख्य भूमिका अदा कर सरकार बनाएगी जिसमे सभी युवाओ की विशेष भूमिका रहेगी।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, जिला सचिव विजय कुमार झा, एम एस हैदरी, के एस नायडू, राजा राम सिन्हा, गौरव सिंह, प्रदुमन शर्मा, संकल्प दुबे, विकास दास मानिकपुरी, बलवंत सिंह, हेमंत बंजारे, विशाल, सफीक अहमद, मोंं कासिफ, प्रकाश चक्रधारी, और अन्य युवा साथी मौजूद थे। सभी ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प पारित किया गया।