जंगी प्रदर्शन के साथ राजधानी के शारदा चौक में चक्काजाम; बृजमोहन बोले-प्रदेश को लूटना ही सरकार की मकसद
रायपुर, भाजपा ने आज अपरान्ह रायपुर शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक शारदा चौक पर जंगी प्रदर्शन के साथ चक्का जाम किया। सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जंगी प्रदर्शन में शामिल हुए ।सभी ने प्रदेश सरकार के विरोध में हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी। भाजपा के झंडे , भाजपा टोपी और हाथो में प्रदेश कांग्रेस सरकार के विरोध के नारों वाली तख्तियां पकड़ रखी थी। आज आयोजित जंगी प्रदर्शन और चक्काजाम का नेतृत्व वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र का कोई एक ऐसा वादा नहीं जो कांग्रेस ने पूरा किया, ना ही गरीबों को पट्टा मिला , निराश्रित पेंशन बंद कर दी गई , तात्यापारा से शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण लटका हुआ है , पूरे शहर को खोदापुर बना रख दिया है , प्रदेश की माताओं बहनों से किए गए शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस ने शराब विक्रय में रिकॉर्ड बनाया है आज छत्तीसगढ़ देश में सबसे अधिक शराब की खपत करने वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अब मुगलिया सरकार बन चुकी है और प्रदेश को लूटने की हरसंभव कोशिश करते रहती है कोयले में दलाली , भूमाफिया , प्रधानमंत्री आवास रोक कर गरीबों का हक मारना , प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय है स्थिति यह है की भूपेश के करीबी महापौर को पूरा अब प्रदेश शराब माफिया के नाम से जानता है , कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री का बयान आता है की उनके पास कोई पॉवर नही इससे स्पष्ट है उनके चेहरे को उपयोग कर फिर से प्रदेश की जनता के साथ छलावा करने की तैयारी है क्योंकि कांग्रेस जानती है की भूपेश के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरने पर उन्हें मुंह की खानी होगी । प्रदेश की जनता अब एक स्वर में बोल रही है ” बदलबो बदलबो ये दारी भ्रष्ट कांग्रेस बदलबो “
भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि हमने शारदा चौक पर जंगी प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया हमारा मकसद जनता को परेशान करना नही था परंतु प्रदेश की गूंगी , बहरी और अंधी सरकार कुंभकर्णी निद्रा में लीन है और जनता को इनको नाकामियों का अहसास कराना अनिवार्य है। दक्षिण विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ प्रचार माध्यम से जनता के बीच हवा बनाने का प्रयास कर रही है जबकि जनता उनकी हकीकत से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है प्रदेश में विकास में कांग्रेस का योगदान शून्य है।
भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला रायपुर शहर जिला अंतर्गत सभी चारों विधानसभा में कांग्रेस विधायक और सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है विगत दिनों रायपुर ग्रामीण और उत्तर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय घेरकर स्थानीय कांग्रेसी विधायक के खिलाफ आंदोलन किया गया था ।स्थानीय विधायक और प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामियों , निरसता , असुरक्षा , लचर कानून व्यवस्था और व्याप्त भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसी कडी में आज आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजप नेताओं ने कांग्रेस सरकार नाकामियों और उसकी वादाखिलाफी को लेकर कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया।
जंगी प्रदर्शन और चक्का जाम में विशेष रूप से पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी , वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने , प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता , अमित साहू , प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल , राजीव कुमार अग्रवाल , सुभाष तिवारी , निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , प्रभा दुबे , मोहन एंटी , संजू नारायण सिंह , आशु चंद्रवंशी , गोपी साहू , अकबर अली , मनीषा चंद्राकर , शैलेंद्री परगनिया कमलेश शर्मा , सुमित शर्मा , विजय व्यास सहित बड़ी संख्या में जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।