जिनके लिए मैदान ही दूसरा घर था……..
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच लार्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के साथ ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कैरियर खत्म हो गया। टेस्ट इतिहास में किसी तेज गेंदबाज के द्वारा 703 विकेट लेना विश्व रिकार्ड है। एंडरसन से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूवर्ड ब्राड ने 603 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया था। जेम्स एंडरसन से केवल दो गेंदबाज आगे है, वे स्पिनर्स है श्रीलंका के मुरलीधरन (800)और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न(708)।
एंडरसन के विकेट लेने के अलावा एक और रिकार्ड है बीस साल से अधिक समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का। 15 मार्च 1877 से आज तक खेले गए 2538 टेस्ट मैच में केवल अठारह खिलाड़ी ऐसे रहे है जिनका क्रिकेट केरियर बीस साल से अधिक रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया । बीस साल से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलने वालो की सूची में इंग्लैंड के आठ और ऑस्ट्रेलिया के केवल दो खिलाड़ी है। वेस्ट इंडीज के तीन, पाकिस्तान के दो, भारत और दक्षिण अफ्रीका का एक और एक खिलाड़ी ऐसा है जो दो देश दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे से खेला है।
टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक समय तक खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम है। रोड्स ने 30 साल 315 दिन (1जून 1899 से 12अप्रेल 1930) तक रोड्स ने 58 टेस्ट खेले। 2325 रन और 127 विकेट उनके नाम है।
*डेनिस क्लोज, इंग्लैंड, (26साल356दिन), 22टेस्ट
*फ्रैंक वूली, इंग्लैंड (25साल13दिन), 64टेस्ट
*जार्ज हेडली,वेस्ट इंडीज (24साल10दिन) 22टेस्ट
*सचिन तेंडुलकर ,भारत (24साल01दिन) 200टेस्ट
*जॉन ट्राइकोस दक्षिण अफ्रीका/जिम्बाब्वे (23साल40दिन) 7 टेस्ट
*जैक्स हॉब्स,इंग्लैंड (22साल233दिन)
*जार्ज गन,इंग्लैंड (22साल120दिन) 15 टेस्ट
*सिडनी ग्रेगरी,ऑस्ट्रेलिया (22साल32दिन) 58
*आर्थर नर्स,दक्षिण अफ्रीका (21साल313दिन) 45 टेस्ट
*ब्राउन,इंग्लैंड (21साल336दिन) 22टेस्ट
*जेम्स एंडरसन,इंग्लैंड (21साल 54दिन) 188टेस्ट
शिव नारायण चंद्रपाल वेस्ट इंडीज, (21साल47दिन) 164 टेस्ट
*इमरान खान पाकिस्तान (20साल218दिन) 88 टेस्ट
बॉबी सिंपसन ऑस्ट्रेलिया (20साल131दिन) 62 टेस्ट
*कोलिन काउंड्रे,इंग्लैंड (20साल79दिन) 14 टेस्ट
*गैरी सोबर्स,वेस्ट इंडीज (20साल06दिन) 93 टेस्ट
*मुश्ताक मोहम्मद,पाकिस्तान (20साल03दिन) 57 टेस्ट
20साल से अधिक समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 18 खिलाड़ियों में सचिन तेंडुलकर (भारत) 200, जैक एंडरसन (इंग्लैंड)188, शिव नारायण चंद्रपाल(वेस्ट इंडीज)164 और कोलिन काउंड्रे (इंग्लैंड) 114टेस्ट खेल पाए।
दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की तरफ से खेलने वाले जॉन ट्राइकोस ने केवल 7 टेस्ट खेले। दक्षिण अफ्रीका पर प्रतिबंध लगने और जिम्बाब्वे के निर्माण के बाद ट्राइकोस ने 45 साल154 दिन की उम्र में 5 विकेट लिए। ट्राइकोस ने 3 टेस्ट दक्षिण अफ्रीका और 4 टेस्ट जिम्बाब्वे की तरफ से खेला।
बीस साल से अधिक समय तक तक क्रिकेट खेलने वालो में इंग्लैंड के कोलिन काउंड्रे (इंग्लैंड) 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे। काउंड्रे ने इस टेस्ट में शतक भी लगाया था । जहां तक वन डे मैच खेलने की बात करे तो दुनियां में केवल तीन खिलाड़ी बीस साल से अधिक समय तक वन डे मैच खेले है। भारत के सचिन तेंदुलकर 22 साल 91 दिन (463वनडे) , श्रीलंका के सनत जयसूर्या 21 साल 184 दिन (445वनडे) और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद 20 साल 272 दिन (233वनडे) खेले है।
स्तंभकार-संजय दुबे