ट्रेन के जनरल कोच में 20 रुपये में खाना; 3 रुपये में पानी, स्पेशल खाना 50 रुपये में
रायपुर, दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों में बगैर आरक्षण सफर करने वाले यात्रियों को अब उनके कोच में ही 20 रुपए में खाना और 3 रुपए में 200 मिलीलीटर पानी मिलेगा। खाने का स्पेशल पैकेट 50 रुपए में मिलेगा। इस पैकेट में खाना-नाश्ता, स्थानीय मिठाई या अन्य चीजें होंगी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को आदेश जारी किए हैं। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। योजना फिलहाल 6 महीनों के लिए प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है।
रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को जनरल कोच में सस्ता भोजन, पैकेट बंद पानी को लेकर आदेश दिए हैं। पिछले दिनों जनरल कोच में यात्री सुविधाओं की समीक्षा हुई। तब कई परेशानियां सामने आई थीं। इसके बाद बोर्ड ने ये निर्देश दिए। प्लेटफॉर्म पर सर्विस काउंटर की जगह संबंधित रेलवे जोन करेगा।
रेलवे का आदेश, काउंटर से दूसरा सामान नहीं बेच सकेंगे
यह ऐसी जगह लगेगा, जहां से जनरल कोच में सामान आसानी से पहुंचाया जा सके। इन सर्विस काउंटर से किफायती भोजन अच्छी गुणवत्ता वाले कागज में पैक कर दिया जाएगा। इसमें 7 पूड़ी (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार ( 12 ग्राम) मिलेगा। इसकी कीमत जीएसटी समेत 20 रुपए होगी। इसी तरह कैसरोल में क्षेत्रीय व्यंजन समेत नाश्ते और भोजन का कॉम्बो पैकेट (350 ग्राम) बेचने की अनुमति होगी। ये सर्विस काउंटर इसके अतिरिक्त दूसरा सामान नहीं बेच सकेंगे।