ठाणे के CSMM अस्पताल में 48 घंटों में 18 मरीजों की मौत; जांच समिति गठित
मुम्बई, ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल (CSMM) अस्पताल में पिछले करीब 48 घंटों में 18 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दीपक केसरकर ने अस्पताल का दौरा किया और मरीजों की मौत पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि अगर इलाज में लापरवाही पाई गई, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी और मरनेवालों को मुआवजा दिया जाएगा। मौत के मामलों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस (छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल) अस्पताल की ICU क्षमता बढ़ाई गई है। जब क्षमता बढ़ती है तो गंभीर मरीज भी ज्यादा आते हैं जो अपने जीवन के अंतिम चरण में होते हैं। वैसे जांच के लिए कमेटी पहले ही गठित की जा चुकी है।
ठाणे के नगर निगम आयुक्त अभिजीत बांगर ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी सूचना दे दी गई है। उनका कहना है कि लोगों की मौत की वजहें अलग-अलग हैं, जिसमें किडनी की समस्या, एक्सीडेंट, जहर, न्यूमोनिया आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक जांच समिति का गठन किया गया है, जो इस बात की जांच करेगी कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को उचित इलाज मिल रहा है या नहीं।
मौत के बढ़ते आंकड़े
अस्पताल के डीन का कहना है कि अधिकतर मरीज महाराष्ट्र के दूर-दराज के इलाकों से आते हैं और जब तक वे इस अस्पताल तक पहुंचते हैं, तब तक स्थिति काफी गंभीर हो चुकी होती है। जान गंवाने वालों में कई मरीज़ बुजुर्ग हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले भी इस अस्पताल में एक दिन में 5 मरीजों की मौत पर सवाल उठा था। लेकिन अब मौतों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।