राजनीति
डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम बने योजना आयोग के अध्यक्ष; पिछले माह मंत्री पद से हटाए गए थे
रायपुर, राज्य सरकार ने पूर्व मंत्री व विधायक डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके लिए योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि मुख्यमंत्री अथवा उनके द्वारा नामांकित व्यक्ति को राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रविधान किया गया है। यह आदेश इसी तारतम्य में जारी किया गया है। अभी तक इस पद पर मुख्यमंत्री पदेन अध्यक्ष होते थे। सरकार ने इस नियम में संशोधन करके मुख्यमंत्री की ओर से नामांकित व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का नियम बनाया है। टेकाम भूपेश सरकार में स्कूल शिक्षा,आदिम जाति विकास विभाग में मंत्री रहे हैं। 13 जुलाई 2023 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।