डीएम की फटकार के बाद निगम जोन 8 में 52 गडढों की पेच मरम्मत
रायपुर, कलेक्टर की फटकार के बाद नगर निगम जागा है। महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी जोनों की टीमों द्वारा जोन क्षेत्र के गडढों की पेच मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। इस क्रम में नगर निगम जोन 8 की टीम ने गडढों की पेच मरम्मत का कार्य करवाया है।
जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव एवं कार्यपालन अभियन्ता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जोन 8 के अंतर्गत डिपरापारा में 4.20 वर्गमीटर में 5, गुरुनानक पब्लिक स्कूल हीरापुर के पास 5.20 वर्गमीटर में 3, एचपी पेट्रोल पम्प के पास टाटीबंध में 10.20 वर्गमीटर में 21, सरोना गौठान के पास 8.20 वर्गमीटर में 8, कोटा विद्यापीठ के पास 5.30 वर्गमीटर में 3, गिरजा शंकर स्कूल के पास 7.20 वर्गमीटर में 6, यादवपारा में 2.0 वर्गमीटर में 2, रायपुरा में कोलता समाज भवन के पास 3.10 वर्गमीटर में 4 गडढों इस प्रकार कुल 52 गडढों की पेच मरम्मत का कार्य करवाकर सम्बंधित क्षेत्र के रहवासियों को त्वरित राहत दिलवाने का कार्य किया है।
जोन 8 की टीम ने जोन क्षेत्र में आने वाले 4 तालाबों वार्ड 20 के नया तालाब, वार्ड 2 के भूमिया तालाब हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, वार्ड 69 के हराही तालाब एवं इसी वार्ड के जोरा शीतला तालाब में सघन अभियान चलाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम करने का कार्य किया है.