दाखिला;विवि.बनने के बाद पहली बार बीएससी उद्यानिकी के लिए अलग से होगी काउंसिलिंग
रायपुर, विश्वविद्यालय बनने के दो सल बाद पहली बार बीएससी हार्टीकल्चर में एडमिशन के लिए अलग काउंसिलिंग होगी। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टीकल्चर एंड फारेस्ट्री बनने से यह व्यवस्था बदली जा रही है। पिछले साल तक दोनों कोर्स बीएस्सी एग्रीकल्चर एवं बीएससी हार्टीकल्चर के लिए काउंसिलिंग इंदिरा गांधी कृषि विवि की ओर से आयोजित की गई थी। काउंसिलिंग में बीएससी हार्टीकल्चर की साढ़े 12 सौ सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे।
जानकारों ने बताया कृषि विवि की स्थापना 1987 में हुई। तब से लेकर पिछले साल तक एग्रीकल्चर, हार्टीकल्चर के यूजी व पीजी दोनों कोर्स में प्रवेश के कृषि विवि के निर्देशानुसार हुए। अक्टूबर, 2020 में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टीकल्चर एंड फारेस्ट्री की स्थापना हुई। अब 2 साल बाद इस विवि से काउंसिलिंग की तैयारी की जा रही है।
सात नए कॉलेज आने से हार्टीकल्चर की सीटें बढ़ीं
बीएससी हार्टीकल्चर की 420 सीटें बढ़ेंगी। राज्य में 7 नए शासकीय कॉलेज शुरू होने की वजह से ज्यादा संख्या में छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। पिछले साल उद्यानिकी के 8 शासकीय कॉलेज और 4 निजी कॉलेजों में यूजी की 830 सीटें थी। इस बार बिलासपुर, बस्तर, चिरमिरी, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक-एक हार्टीकल्चर कॉलेज शुरू हो रहे हैं। इन कॉलेजों में 60-60 सीटें हैं। इस तरह से इस बार बीएससी हार्टीकल्चर में करीब साढ़े 12 सौ सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे।
काउंसिलिंग अगस्त के अंतिम सप्ताह से संभव
पीएटी के नतीजे 10 अगस्त से पहले जारी होंगे। पिछले दिनों व्यापमं से यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके आधार पर बीएससी हार्टीकल्चर के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी। इस बार पीएटी के लिए 44218 छात्रों ने फार्म भरा था। लेकिन 26674 ही परीक्षा में शामिल हुए। 40% अनुपस्थित रहे। व्यापमं से पीएटी के नतीजे ओवरऑल रैंक के आधार पर जारी होंंगे। अगस्त के आखिरी सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू हो सकती है।
अफसरों ने बताया कि जनवरी 2023 को कृषि विवि से हार्टीकल्चर कॉलेज के अलग होने का शासन से नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसे लेकर महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टीकल्चर एंड फारेस्ट्री की ओर से हार्टीकल्चर कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की तैयारी की जा रही है। अफसरों ने बताया कि यूजी से पहले पीजी की काउंसिलिंग होगी। इसके लिए 1 अगस्त से फार्म भरे जाएंगे।