Business

दिवाली-छठ के मद्देनजर भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान-वंदे भारत सहित चलेंगी 32 विशेष ट्रेनें

नई दिल्ली, करवाचौथ, दिवाली, छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों पर ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में भारतीय रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे द्वारा नई दिल्ली से पटना के बीच वाया कानपुर 32 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें कुछ के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मुंबई-दिल्ली से पूर्वोत्तर जिलों और बिहार जाने वाली ट्रेनों में समस्या के चलते ये निर्णय रेलवे ने लिया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

भारतीय रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि 02252/02251 नई दिल्ली-पटना नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 11 नवंबर तक तीन फेरे में संचालित की जाएगी। ट्रेन 09117/09119 सूरत-सूबेदारगंज-सूरत विशेष का संचालन 3 से 25 नवंबर तक चलेगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

ट्रेन संख्या 09045/09046 उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट ट्रेन 3 से 25 नवंबर तक चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष के तीन फेरे बढ़ाए गए हैं।ट्रेन संख्या 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड विशेष ट्रेन 6 से 26 नवंबर तक 8 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। इसका ठहराव मानिकपुर में है।

ट्रेन संख्या 04047/04048 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार-आनंद विवाह टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 8 से 18 नवंबर तक चार फेरे लगाएगी। यह ट्रेन कानपुर से सेंट्रल होकर चलती है। वहीं, 04057/04058 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित एक्सप्रेस 9 से 19 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल चलेगी।

ट्रेन नंबर 04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 6 नवंबर से 1 दिसंतक के बीच आठ फेरे चलेगी। इसी तरह 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस 5 से 27 नवंबर तक वाया इटावा और कानपुर 4 फेरे लगाएगी।

नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली 01678/01677 सुपरफास्ट त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 6 से 28 नवंबर के बीच सात फेरे लगाएगी। नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली 02250/02249 10 से 18 नवंबर के बीच कानपुर सेंट्रल चार फेरे लगाएगी।

01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 दिसंबर तक 21 फेरे लगाएगी। इसी तरह 01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक चार फेरे संचालित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button