देह व्यापार की आशंका पर भिलाई के तालपुरी कालोनी में पुलिस ने दी दबिश; आपत्तिजनक हालत में मिले कई जोड़े
दुर्ग, छत्तीसगढ़ के भिलाई के तालपुरी कालोनी के पारिजात बी ब्लाक में रविवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने वहां दबिश दी। पुलिस को परिजात ब्लाक में देहव्यापार के साथ ही अन्य तरह की संदिग्ध गतिविधि संचालित होने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने भारी भरकम बल के साथ कालोनी में छापामार कार्रवाई की। कालोनी के घरों से सात महिलाएं, पुरुषों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। ये सभी महिलाएं अंबिकापुर और रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं। इनके साथ ही 18 युवकों को भी हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
कालोनी में लावारिस हालत में खड़ी 14 दो पहिया गाड़ियां भी जब्त
छापामार कार्रवाई के दौरान धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार एक महिला भी पुलिस के हत्थे चढ़ी। कालोनी में मकानों के आसपास लावारिस हालत में खड़ी 14 बाइक को भी जब्त किया गया है। इन सभी गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगे मिले हैं। पुलिस इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार की भोर में चार बजे एएसपी संजय ध्रुव की अगुवाई में 14 निरीक्षकों के साथ ही महिला व पुरुष जवानों की टीम ने पारिजात बी ब्लाक में दबिश दी। पुलिस ने हर घर के दरवाजे को खुलवाकर वहां रहने वाले लोगों को चेक किया। सात मकानों में सात महिलाएं कुछ पुरुषों के सात आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं।
18 संदिग्ध युवकों से की जा रही पूछताछ
पुलिस ने उन सभी महिलाओं को नोटिस जारी किया है और पूछताछ के लिए थाना बुलाया है। इसके साथ ही 18 संदिग्ध युवकों को भिलाई नगर थाना लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ये सभी युवक यहां रहने और अपने काम के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। सभी युवकों से भिलाई नगर पुलिस पूछताछ कर रही है।
तीन साल से फरार धोखाधड़ी की आरोपी महिला गिरफ्तार
इस छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ज्योति सेन उर्फ ज्योति शर्मा नाम की महिला को गिरफ्तार किया। इस महिला के खिलाफ सुपेला थाना में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध है। इस महिला ने बस्ती की सैकड़ों महिलाओं को समूह लोन दिलवाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी की थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ये फरार थी। इस महिला का मोबाइल लोकेशन पारिजात ब्लाक में मिलता था लेकिन, वहां जाने पर पुलिस को कुछ भी नहीं मिलता था। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इस महिला के खिलाफ सुपेला पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
एएसपी शहर संजय ध्रुव ने कहा, तालपुरी कालोनी के पारिजात ब्लाक में लंबे समय से अनैतिक और संदिग्ध गतिविधियों के संचालित होने शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर यहां पर छापामार कार्रवाई की गई। आपत्तिजनक हालत में मिली सात महिलाओं को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही 18 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान धोखाधड़ी के मामले में फरार एक महिला भी पकड़ी गई है। कालोनी में लावारिस हालत में खड़ी 14 दो पहिया गाड़ियां मिली हैं। सभी की जांच की जा रही है।