दो हजार करोड के शराब घोटाले में ईडी ने छत्तीसगढ के हवाला से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश
रायपुर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार की सुबह एक बार फिर से रायपुर और भिलाई में हवाला से जुड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। मंगलवार को ईडी की कार्रवाई के तार शराब घोटाले से जुड़े हैं। फिलहाल ईडी की टीम रायपुर और भिलाई के कई ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है।
छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग मामले में लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज ईडी की टीम ने प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत भिलाई में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी। इस दफे ईडी के निशाने पर छत्तीसगढ़ में हो रहे हवाला कारोबार और हवाला कारोबारी हैं। ईडी की टीम ने राजधानी के सदर बाजार स्थित नाहटा मार्केट और उनसे जुड़े शैलेंद्र नगर स्थित निवास पर छापामार कार्रवाई की है।
शराब घोटाले में ईडी ने अनवर से छह घंटे पूछताछ की
गौरतलब है कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शनिवार को कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। ईडी अनवर को चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच, अनवर ढेबर से पूछताछ करने के लिए ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के दो अधिकारी सोमवार को रायपुर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने अनवर से करीब छह घंटे पूछताछ की। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अनवर से शराब की बिक्री, मैनपावर सप्लाई से लेकर अन्य विषयों को लेकर पूछताछ हुई है। ईडी मंगलवार को अनवर को कोर्ट में पेश करेगी।