राज्यशासन
नवा रायपुर के परियोजना प्रभावितों को पट्टे जल्द
रायपुर, नवा रायपुर के परियोजना प्रभावितों के साथ विशेष सचिव आवास एव पर्यावरण महादेव कावरे की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक हुई । बैठक में आबादी और अधिग्रहीत भूमि का पट्टा वितरण, वार्षिकी राशि , बिक्री हेतु NOC शीघ्र देने व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। केबिनेट निर्णय अनुसार शीघ्र ही पट्टा दिया जाएगा। हर माह बैठक का भी निर्णय लिया गया। बैठक में श्री पटेल महाप्रबंधक एनआरडीए, रूपन चंद्राकर, कामता रात्रे भी उपस्थित थे।