नाबालिग से दुष्कर्म;पटवारी ने मजदूरी देने बुलाया घर और बना लिया हवस का शिकार
रायपुर, राजधानी रायपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग खेत में काम करने के बाद मजदूरी लेने आरोपी पटवारी के घर गई थी, जहां पटवारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पटवारी राम अवतार लहरी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 342, 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, यह मामला धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलयारी चौकी का मामला है। जानकारी के अनुसार पीड़ित नाबालिग पटवारी राम अवतार लहरी के खेत में काम करती थी।पटवारी की काफी दिनों से नाबालिग पर गंदी नजर थी।
पटवारी अपने गंदे मंसूबों को पूरा करने के लिए नाबालिग को मजदूरी देने के लिए घर बुलाया। जब पीड़िता मजदूरी लेने पटवारी के घर पहुंची तो उसने नाबालिग को हवस का शिकार बना लिया। नाबालिग ने पटवारी के खिलाफ इसकी शिकायत धरसीवां थाना में की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 342, 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पटवारी की तलाश भी कर रही है।