Tech
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयाें में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए है। छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ktujm.ac.in में आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है। स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी। वही स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा परिणाम आने के बाद 10 दिन के भीतर प्रवेश लेना होगा।कालेज के प्राचार्य 31 जुलाई तक प्रवेश दे सकते है। कुलपति की अनुमति लेकर 14 अगस्त तक छात्रों को प्रवेश दिया जा सकेगा।