‘पापा मत मारिए…’; बेटी गिड़गिड़ा रही थी और बाप ने रेत दिया गला, अंतिम संस्कार में जाने को तैयार नहीं ग्रामीण
खगड़िया, खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां गांव में मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सनकी व्यक्ति ने पहले अपनी तीन बेटियों और पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पिता के खौफनाक कारनामा देखकर 12 साल बाबू साहेब और 10 साल आदित्य कुमार छत कूदकर घर से भाग गए।
एक साथ पांच लोगों के मर्डर की सूचना पर एसपी अमितेश कुमार, सदर एसडीपीओ सुमित कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतकों की पहचान मुन्ना यादव की पत्नी पूजा देवी (35 साल), तीन बेटियां- सुमन कुमारी (17 साल), आंचल कुमारी (15 साल) व रोशनी कुमारी (14 साल) और खुद सनकी मुन्ना यादव (40 साल) के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बेटियों और पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला सनकी मुन्ना यादव नवंबर 2022 में परबत्ता प्रखंड के कबेला गांव के जमींदार किशोर उर्फ लड्डू चौधरी की हत्या कर फरार चल रहा था। उसी मामले में उसका सहोदर भाई विमल यादव कई महीनों से जेल में है।
बेटों ने छत से कूदकर बचाई जान
हत्यारे पिता से अपनी जान बचाने के लिए छत से कूदकर भागने वाले दोनों बेटों ने बताया कि मंगलवार की रात पापा अचानक हाथ में दबिया लेकर छत पर गए और वहां रही उनकी बहनों पर हमला बोल दिया। आंचल कुमारी और रोशनी कुमारी को मार डाला।
बड़ी बहन सुमन पिता की हैवानियत देखकर छत से उतरकर घर में भीतर की ओर भागी। पिता जब तक बहन के पीछे भागे तो उन दोनों को छत से कूदकर भागने का मौका मिल गया। सुबह में पता चला कि पापा ने खुद भी आत्महत्या कर ली है।
बेटी गिड़गिड़ाती रही, लेकिन हत्यारे ने एक न सुनी
आसपास के लोगों ने दबी जुबान से बताया कि बड़ी बेटी सुमन छत से भागकर घर आ गई थी, लेकिन सनकी मुन्ना ने उसे भी नहीं छोड़ा। बेटी गिड़गिड़ाती रही। अपनी जान की भीख मांगती रही कि पापा प्लीज मत मारो, छोड़ दो, लेकिन वह नहीं पिघला। घर की खिड़की में लगे पर्दा को फाड़कर घर के अंदर घुसा और दबिया से सुमन की गला रेत डाला।
हाजिर होने के लिए पत्नी बनाती थी दबाव
बताया जाता है कि पत्नी पूजा देवी जब भी मुन्ना घर पर आता था, तो जिद करती थी कि हाजिर हो जाओ। कब तक भागते फिरोगे। बेटियों की शादी करनी है। घर के खर्च ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। माल मवेशी कैसे पाली जाए। पत्नी की बातों से खिन्न होकर मुन्ना बराबर पत्नी से विवाद करता था। मंगलवार के दिन भी पति- पत्नी में विवाद की बात सामने आई थी।
बेटियों के रिश्ते में नाना लगने वाले उमेश यादव का कहना हुआ कि सुमन की शादी की बातचीत चल रही थी। पुलिस से भी आग्रह किया गया था कि एक महीने में सुमन की शादी हो जाएगी, तब मुन्ना हाजिर हो जाएगा। पुलिस ने यह बात मान भी ली थी।
ऐसे में सवाल यह है कि जब एक महीने की मोहलत मिली थी तो ऐसा क्या हुआ कि उसने पूरे परिवार को खत्म कर दिया और खुद भी मर गया। हालांकि, पुलिस ने मोहलत की बात की पुष्टि नहीं की है।
दो दिन पहले दबिया की कराई थी धार
बताया गया कि दो दिन पहले ही मुन्ना दबिया पिजा(धार कराना) रहा था। भागलपुर से आई फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए। घर में बिखरे खून के नमूने लिए। खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ ही सदर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में अन्य पहलुओं पर भी गहन जांच की जा रही है।
पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मुन्ना यादव के बेटे आदित्य और बाबू साहेब का रो- रोकर हाल बेहाल था। पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह दोनों भाइयों को अपने वाहन तक लाए। इस दौरान गांव का एक भी व्यक्ति दोनों भाइयों के साथ आने को तैयार नहीं हुए। पुलिस इंस्पेक्टर घटना के बारे में अधिक कुछ जानकारी के लिए दोनों को खगड़िया लाए हैं। हालत यह है कि गांव लोग शवों के अंतिम संस्कार करने से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं।