राज्यशासन
पुलिस विभाग में चुनावी तबादले; सालों से जमे 141 इंस्पेक्टर और 16 RI का हुआ ट्रांसफर
रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। मंगलवार को यह आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया। आदेश में निर्वाचन आयोग के हाल ही में जारी किए गए एक सर्कुलर का जिक्र भी है।
दरअसल निर्वाचन आयोग ने चुनावों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के तमाम सरकारी विभागों में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के काम को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस महकमे के इस मौजूदा ट्रांसफर में 141 इंस्पेक्टर और 16 आरआई का ट्रांसफर किया गया है।