प्रदेश के 13.62 लाख किसानों को रिकार्ड 6067 करोड़ ब्याज मुक्त कृषि ऋण; समितियों के गोदान सह कार्यालय निर्माण की धीमी गति से मंत्री खफा, 725 नवीन समितियोंं के गोदाम बनेंगे
रायपुर, नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक ) के सभागार में कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने सहकारिता विभाग का दायित्व लेने के बादकल पहली बार विभागीय गतिविधियों की जिलेवार समीक्षा की। बैठक में सहकारिता मंत्री रविन्द्र चौबे ने चालू खरीफ 2023 सीजन में किसानों को ब्याज मुक्त कृषि ऋण की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सहकारिता के माध्यम से अब तक 7000 करोड़ निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध राशि रुपये 6067 करोड़ पूर्ति किया जा चुका है। यह कृषि ऋण वितरण 13.62 लाख किसानों को किया गया है।
श्री रविन्द्र चौबे द्वारा समितियो के गोदामों में रासायनिक खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद प्रदान किया जावे। बैठक में बताया गया कि खरीफ सीजन के लिए कुल 8 लाख मेट्रिक खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरुद्ध 6 लाख 91 हजार मेट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया गया है तथा समितियो के गोदामो में अभी 1 लाख 10 हजार मेट्रिक टन खाद की उपलब्धता है। समितियो में खरीफ फसल हेतु कुल 451370 क्विंटल बीज का भंडारण किया जिसमे से 397705 टन किसानों द्वारा उठाव किया गया।
बैठक में 725 नवीन समितियो में गोदाम सह कार्यालय निर्माण की वस्तु स्थिति की समीक्षा की गई । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोदान सह कार्यालय निर्माण जे लिए 185 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किया गया है। प्रति सोसाइटी 25.56 लाख की लागत से निर्माण किया जा रहा है। अब तक 71 गोदाम का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शेष निर्माणधीन है।