कानून व्यवस्था

प्रदेश में 54 बदमाश जिला बदर;आचार संहिता में आयोग की चौतरफा कार्रवाई, 8,807 लाइसेंसी हथियार जमा

रायपुर,  आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन कार्यालय के निर्देश के बाद प्रशासन व अन्य विभागों ने चौतरफा कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध हथियार व गैरकानूनी कामों पर शिकंजा कसने के साथ ही आदतन अपराधियों को जिला बदर किया जा रहा है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेशभर में 54 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका है।

12,495 लाइसेंसी हथियारों में 8807 जमा करवाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। आर्म्स एक्ट के तहत 1,229 प्रकरण बनाए गए हैं और इसके अंतर्गत 1,284 हथियार जब्त हुए हैं। 54 लोगों को जिले से बाहर किया गया है।

वाहनों की जांच, 18.49 करोड़ का जुर्माना

अधिकारियों ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीन लाख 64 हजार 86 प्रकरणों में कुल 18 करोड़ 49 लाख चार हजार 157 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में एक लाख 34 हजार 206 प्रकरणों में एक लाख 81 हजार 527 व्यक्तियों पर दंडात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आबकारी मामलों में 19 हजार 891 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें एक लाख 29 हजार 48 लीटर की पांच करोड़ 28 लाख 85 हजार 758 रुपये की शराब जब्त की गई है।

Related Articles

Back to top button