फर्जी बाबा राजधानी से गिरफ्तार; युवती को बेहोश कर बनाया अश्लील वीडियो
रायपुर, तंत्र-मंत्र से परेशानी दूर करने का झांसा देकर टिकरापारा के एक फर्जी बाबा ने दुर्ग की युवती को बुलाया। युवती को बेसुध कर कपड़े उतारकर वीडियो बना लिया। फिर युवती को ब्लैकमेलिंग करने लगा। युवती ने जब पैसे नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर दिया। इससे युवती का रिश्ता टूट गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर फर्जी बाबा को शनिवार देर रात पकड़ लिया है। उसके सहयोगी महिलाओं की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दुर्ग में 26 साल की युवती रहती है। उसे घरेलू परेशानी है। उसे दो महिलाएं मिली। उन्होंने बताया कि टिकरापारा में एक बाबा है, जो सभी तरह की बाधाएं दूर कर देते हैं। निसंतान की गर्भ भर देते हैं। युवती झांसे में आ गई। महिलाओं के साथ युवती टिकरापारा आ गई। जहां बाबा ने युवती को बेसुध कर लिया। कपड़ा उतारकर उसका वीडियो बना लिया। उसके बाद ब्लैकमेलिंग करने लगा। जब युवती ने पैसा नहीं दिया तो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। युवती ने इसकी दुर्ग में शिकायत की। वहां से जांच के बाद दुर्ग पुलिस ने रायपुर पुलिस को केस भेजा। पुलिस ने फर्जी बाबा को पकड़ लिया है।