Tech
बीव्हीएससी. एण्ड एएच. में प्रवेश के लिए द्वितीय काउंसलिंग 27 सितंबर को
दुर्ग, पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में स्नातक पाठ्यक्रम बी.व्ही.एस.सी. एण्ड ए.एच. में द्वितीय प्रवेश सूचना जारी की गई है। दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में स्नातक पाठ्यक्रम बी.व्ही.एस.सी. एण्ड ए.एच.सत्र 2023-24 के प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिंग 27 सितंबर 2023 को नियत है। प्रवेश काउंसलिंग संबंधी विस्तृत जानकारी (रिक्त सीट आदि) विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cgkv.ac.in में उपलब्ध है। प्रवेश हेतु पंजीकृत सभी आवेदकों को दिनांक 27 सितंबर 2023 को महाविद्यालय के कार्यालय में आमंत्रित किया जाता है।
ReplyForward |