मंगल भवन, धरसीवां में मेगा जॉब फेयर 25 मई को; पंजीयन शुरु
रायपुर , जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 25 मई को मंगल भवन धरसींवा, जिला रायपुर में मेगा जॉब फेयर किया जाना निर्धारित है। मेगा जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातकोत्तर एवं तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों की भर्ती की जावेगी। रिक्तियों का विस्तृत विवरण जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के सूचना पटल पर उपलब्ध होगा।
रोजगार विभाग के उप संचालक श्री ए ओ लॉरी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा मेगा जॉब फेयर में सम्मिलित होने के लिए नियोजकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। नियोजक अपनी संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए उज्जवल सिंह भण्डारी, यंग प्रोफेशनल (मो० नं० 7999251606) से संपर्क कर सकते है। रजिस्ट्रेशन उपरांत नियोजकों को जॉब फेयर में सम्मिलित होने प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।