मद्रास-अराकोणम के बीच ब्रिज का निर्माण से कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस प्रभावित
बिलासपुर, दक्षिण रेलवे के मद्रास मण्डल के मद्रास-अराकोणमके बीच ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है । यह कार्य दिनांक 01 से 25 अप्रैल, 2023 तक किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
*परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां
1. दिनांक 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24 अप्रैल, 2023 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन होकर रवाना कोचीवेली के लिए रवाना होगी । इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन में दिया जा रहा है ।
2. दिनांक 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 27 एवं 28 अप्रैल, 2023 को कोचीवेली से चलने वाली 22648 कोचीवेली-कोरबा एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन होकर रवाना कोरबा के लिए रवाना होगी । इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन में दिया जा रहा है ।
इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्री का मोबाइल चोर को गिरफ्तार
संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर एवम रेल पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर रायपुर के मार्गदर्शन में मंडल टास्क टीम द्वारा जीआरपी से समन्वय कर लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा रहा है, आज दोपहर 12.15 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक एम के मुखर्जी के नेतृत्व में ने स्टाफ ने मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को रायपुर रेलवे स्टेशन के पीएफ नं 1A के पास चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करते देख कर घेरा बंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम पता- जैनुल यसदानी,पिता – स्व. जियुल यसदानी, उम्र-28 साल, निवासी-बीएसयूपी कॉलोनी, मकान नं 14/09, भाटागांव, , थाना- पुरानी बस्ती, जिला- रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया ,उसके पास 01नग मोबाइल मिला जिसे उसने लगभग 04 माह पूर्व मे गाड़ी संख्या 12855 इंटर सिटी एक्सप्रेस के दिब्यांग कोच से किसी यात्री के जेब से निकालकर चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कब्जे से एक विवो कंपनी का मोबाइल मॉडल नं V21e 5G, बैंगनी रंग का कुल कीमती 27990/(सताइस हजार नौ सौ नब्बे रुपया ) के साथ पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाए, जहां मोबाइल का कंपनी व आईएमईआई नं मिलान कर जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 21/2023 धारा 379 दिनांक 26/01/23 में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।