राजधानी की सफाई व्यवस्था ठप:निगम के सफाईकर्मी हड़ताल पर, महापौर ने बुलाई मानसून की तैयारी बैठक
रायपुर, नगर निगम के सफाई ठेकेदार और उनके कर्मचारी काम बंद करके हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे राजधानी की सफाई व्यवस्था पूरी तर ठप पड़ गई है। मुक्कड़ों से कचरा उठाने और नालियों की सफाई का काम आज नहीं हुआ है और आगे भी इसी तरह के हालात बने रहने की आशंका जतायी जा रही है।
दरअसल नगर निगम ने सफाई ठेकेदारों को पिछले तीन महीने का भुगतान नहीं किया गया है और यही वजह रही की सफाई कर्मचारियों को भी ठेकेदारों ने वेतन नहीं दिया है। जिससे नाराज सफाई कर्मचारियों और ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है और सफाई बंद कर दी है। सफाईकर्मी मोहन तांडी ने बताया कि बीते तीन महीनों से उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। ठेकेदार ने उन्हे वेतन का भुगतान नहीं किया है वहीं ठेकेदार से बात करने पर उन्होने बताया कि निगम द्वारा ही भुगतान रोका गया है और इसलिए उन्हे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुक्कड़ों में सफाई करने वाली गौरी ने बताया कि उनके लिए इस स्थिति में गुजारा करना काफी मुश्किल है और अगर आगे भी यही स्थिति बनी रही तो वे पूरी तरह काम बंद कर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
महापौर एजाज ढेबर ने बारिश से पहले की तैयारी को लेकर ली बैठक
हांलाकि वर्तमान सफाई व्यवस्था की जगह महापौर एजाज ढेबर मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक लेते नजर आए। मेयर ने सफाई व्यवस्था को लेकर जोन 9 की बैठक नगर निगम मुख्यालय में ली ।जिसमें नाली सफाई और सड़क बत्ती गैंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा और एमआईसी मेंबर द्रोपदी पटेल, पार्षद सुशीला धीवर और रोहित साहू समेत निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
आप पार्टी ने तत्काल संज्ञान लिया-विजय झा
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने जैसे ही समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी सामने आई कि राजधानी के मितानिनों को मानदेय तथा प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनमें नाराजगी है। दूसरी ओर रायपुर नगर निगम द्वारा सफाई ठेकेदार को राशि भुगतान न करने से 3 माह से सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। रायपुर राजधानी की नालियां बजबजा रही हैं। इन दोनों मांग पर आप पार्टी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एनआर साहू को दोनों के भुगतान के लिए मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में महिला अध्यक्ष कलावती मार्को, युवा विंग अध्यक्ष वीरेंद्र पवार, श्रीमती शोभना साहू, अमरजीत कौर, विजयलक्ष्मी तिवारी उपाध्यक्ष महिला विंग, संजीव सिंह, गोकुल निषाद, सहित अनेक आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी शामिल थे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वह तत्काल आयुक्त नगर निगम रायपुर को तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित करेंगे।
आम आदमी पार्टी रायपुर के जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि मितानिन इस बात से पीड़ित है कि उन्हें प्रोत्साहन राशि मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। भूखे मितानिन प्रदेश के जन कल्याणकारी कार्यों को कैसे संपादित करेंगे यह सोचनीय विषय है। इसी प्रकार नगर निगम रायपुर यूनीपोल घोटाले तथा शराब घोटाले में संलिप्त है। अब 3 माह से सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न होने से आशंका बलवती होती है कि सफाई की राशि का भी घोटाला तो नहीं हो गया है।