राजधानी के गुंडों ने की पूर्व विधायक के बेटे की हत्या; जमीन विवाद को लेकर मृतक के छोटे भाई ने रची थी साजिश
धमतरी, वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने आठ से 10 अन्य युवकों के साथ मिलकर अपने ही सगे बड़े भाई की हत्या कर दी। जबकि भाभी को मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दो भाइयों समेत सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों को ढूंढ रही है। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धमतरी एसपी, एसडीओपी और टीआई को तत्काल हटाने की मांग केंद्रीय गृ़हमंत्री भारत सरकार से की है।
कुरुद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर की सुबह करीब छह बजे ग्राम पंचायत मरौद निवासी पूर्व विधायक स्वर्गीय सोमप्रकाश गिरी के बेटे चंद्रशेखर गोस्वामी 50 वर्ष व उनकी पत्नी अर्चना गोस्वामी 45 वर्ष घर पर थी, तभी चंद्रशेखर गोस्वामी के भाई हेमगिरी गोस्वामी और हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी ने आठ से 10 अन्य युवकों के साथ उनके घर पहुंचे और लाठी व राड़ से पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए कुरूद अस्पताल लाया गया। बेहतर उपचार के लिए रेफर कर धमतरी पहुंचाया, जहां मसीही अस्पताल में गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर गोस्वामी की मौत हो गई। जबकि पत्नी अर्चना गोस्वामी घायल है, जिनका उपचार जारी है। पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया है।
नौ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में लिप्त मुख्य दो आरोपी हेम गिरी गोस्वामी और हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी के साथ सात अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में हेम गिरी गोस्वामी मरौद, हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी 42 वर्ष निवासी ग्राम मरौद, शेख नादिम 31 वर्ष निवासी विधानसभा रोड मोवा थाना पंडरी रायपुर, समीर बाग 20 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर, रिखी राम ध्रुव 18 वर्ष निवासी मोवा कांपा रायपुर, मोहम्मद अब्दुल माजीर खान 36 वर्ष निवासी मोवा पुरानी बस्ती रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर, सुनील वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी मोवा कांपा रायपुर, जलधर बाग 22 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर, नुहरूददीन 31 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर, मनीष वर्मा 22 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर शामिल है। आठ आरोपी तीन वाहनों में सवार होकर पहुंचे थे। पुलिस ने वाहन सहित डकैती में लुटे गये रुपये एवं सुपारी के रकम70 हजार रुपये, मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त किया है।आरोपियों ने घटना के समय वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर व फुटेज को ले गया था। पुलिस ने कैमरा, फुटेज व घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मृतक के पास 16 एकड़ जमीन
मृतक का साला सत्यम गोस्वामी ने बताया कि उनकी बहन अर्चना गोस्वामी मृतक की दूसरी पत्नी है। सालभर पहले दोनों की उनके परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों की मौजूदगी में दूसरी शादी हुई है। मृतक के पास करीब 16 एकड़ जमीन है। उनकी दूसरी पत्नी प्रभा गोस्वामी रायपुर में रहती है। उनसे एक पुत्र भी है। मृतक किसानी का कार्य करता था। भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता था।
पुलिस सुरक्षा की मांग की थी
जमीन को लेकर मृतक चंद्रशेखर गोस्वामी व उनके भाइयों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। उन्हें जान से मारने समेत अन्य धमकी मिल रही थी। ऐसे में मृतक ने कुछ माह पहले धमतरी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के लिए जवानों की मांग की थी, लेकिन निजी व घरेलू विवाद होने की वजह से उन्हें किसी तरह सुरक्षा पुलिस से नहीं मिल पाई।