राज्यशासन

राजधानी में राशन घोटाला;खाद्य नियंत्रक को नोटिस, खाद्य निरीक्षक निलंबित

रायपुर, केंद्रीय खाद्य दल के द्वारा राजधानी सहित आसपास की राशन दुकानो में राशन स्टॉक में कमी पाए जाने और नियम अनुरूप दस्तावेज़ न मिलने पर खाद्य निरीक्षक अभनपुर विवेक मिश्रा को निलंबित कर धमतरी अटेच कर दिया गया है। रायपुर के खाद्य नियंत्रक के सी थारवानी को राजधानी के राशन दुकान को बहाल करने और 41 लाख की चाँवल के हेराफेरी सहित  केंद्रीय दल के आगमन को गम्भीरता से न लेने के कारण नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर निलम्बन की कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई है।

  भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की शिकायत पर लीपापोती के आरोप में केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव पलक साहनी सहित कुछ अधिकारी अचानक ही रायपुर पहुँचे और उन्होंंने धमतरी, बालोद औऱ दुर्ग जिले में तय किये गए राशनदुकानो की जांच की।अधिकांश राशन दुकानो में शासन द्वारा निर्धारित स्टॉक रजिस्टर नही पाया गया। स्टॉक में बड़ा अंतर पाया गया। निगरानी समिति का अस्तित्व ही नही मिला।

 जानकारी के मुताबिक रायपुर के मानिकचौरी गाँव की राशनदुकान में राशन सामग्री में अंतर पाया गया। स्टॉक रजिस्टर गायब था।  खाद्य निरीक्षक विवेक मिश्रा, मौके पर सूचना मिलने के बाद भी उपस्थित नही रहा। केंद्रीय दल की  नाराजगी के कारण खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस में ही विवेक मिश्रा के निलंबन की घोषणा की। खाद्य नियंत्रक के सी थारवानी को  केंद्रीय दल  के आने की सूचना के बावजूद उपस्थित न होने को गम्भीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रायपुर के टिकरापारा में 41 लाख के चाँवल की हेराफेरी करने वाले दुकान को 15 दिन में चाँवल जमा करने के शपथ पत्र के आधार पर बहाल करने औऱ नान से 200 क्विन्टल चाँवल दिलाने के मामले को लेकर मंत्रालय के अधिकारी नाराज़ है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुँच गयी है।

Related Articles

Back to top button