राजनीति

राहुल गांधी ने फिर विदेश में की मोदी सरकार की आलोचना; BJP-RSS पर साधा निशाना

वाशिंगटन, अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार विदेश में जाकर मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने सरकार की नीतियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल की बात कही और बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों की आलोचना की। आपको बता दें कि खास बात है कि हाल ही में की गई ब्रिटेन यात्रा के दौरान भी उन्होंने इसी तरह के आरोप लगाए थे।

सुरक्षा का मुद्दा

राहुल गांधी ने देश में अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाया और कहा कि आज मुस्लिम हमेशा हमले का खतरा महसूस करते हैं, वैसा ही सिख, बौद्ध और अन्य सभी अल्पसंख्यक लोग महसूस कर रहे होंगे। आपके लिए उसी तरह डर का माहौल बन गया है, जैसा 1980 के दशक में दलितों के लिए था। उन्होंने भारत में राजनीति करने को बेहद मुश्किल बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की कोशिश की थी और पार्टी के खिलाफ पुलिस और एजेंसियों का इस्तेमाल किया।

4 जून तक रहेंगे राहुल

एक हफ्ते के लिए यूएस टूर पर गये राहुल गांधी मीडिया, भारतीय अमेरिकी ग्रुप, वॉल स्ट्रीट के अधिकारियों और विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करने वाले हैं। चार जून को न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ उनकी यात्रा समाप्त होगी।

Related Articles

Back to top button