राज्यशासन
रिटायर्ड IFS SS बजाज को नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण के अध्यक्ष का मिला अतिरिक्त प्रभार
रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर्ड IFS एसएस बजाज को नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैं। इस आदेश के बाद आरपी मंडल इस पद से मुक्त हो जाएंगे।
बजाज के पास इस समय महानिदेशक,छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और रीजनल साईंस सेंटर की जिम्मेदारी है। जिसके बाद ये अतिरिक्त दायित्व उन्हें दिया गया है। जिसका आदेश आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक ने जारी किया है। मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद राज्य शासन ने आरपी मंडल को नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण के अध्यक्ष बनाया था।