रोजगार

रोजगार कार्यालय में 12वीं में दो वर्ष पुराने पंजीकृत आवेदकों हेतु बेरोजगारी भत्ता योजना

रायपुर, राज्य शासन द्वारा 01 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना का प्रारंभ किया गया है। इसके लिए आवेदक ऑनलाईन लिंक http://berojgaribhatta.cg.nic.in  पर अथवा लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन प्रेषित कर सकते है।बेरोजगारी भत्ता के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जिनकी आयु 01 अप्रैल 2023 को 18 से 35 वर्ष तक हो,आवेदन कर सकते है।इसके लिए आवेदक को न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आवेदक का आय का स्त्रोत न हो तथा  परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक न हो।बेरोजगारी भत्ता के लिए 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में आवेदक के पास 12वीं या उससे अधिक योग्यता में 02 वर्ष पुराना जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है।

  बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। इसके लिए आवेदक समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ ऑनलाईन आवेदन सुविधानुसार किसी भी स्थान से कर सकते है। इस संबंध में  अधिक जानकारी के लिए आवेदक जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button