राज्यशासन
वन विभाग में तबादले; 101 वन क्षेत्रपाल समेत 195 अफसर किए गए इधर से उधर
रायपुर, छत्तीसगढ़ में वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं। मंगलवार को हुए तबादले में 101 वन क्षेत्रपाल के अलावा, 22 वनपाल और 41 वनरक्षक शामिल हैं। इसके साथ ही सहायक ग्रेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लेखापाल के भी ट्रांसफर हुए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, चरणकेश्वर सिंह- जनकपुर के परिक्षेत्र अधिकारी बनाए गए हैं, सरयू प्रसाद सागर-दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्र अधिकारी, दुलार साय- परिक्षेत्र अधिकारी केल्हारी बनाए गए हैं।