कानून व्यवस्था

वाट्सएप मैसेज के जरिए लगवा रहे थे हार-जीत का दांव; पुलिस ने 38.63 लाख रुपये के साथ चार को किया गिरफ्तार

जगदलपुर, बस्तर पुलिस ने आनलाइन सटोरियों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात किए गए छापेमारी में आरोपित दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव निवासी संजय मार्केट इतवारी बाजार व रितेश कुमार त्रिवेदी निवासी मदरटेरेसा वार्ड को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकद 38 लाख 63 हजार 200 रुपये, लैपटाप व मोबाइल समेत सट्टा पर्ची बरामद किया गया।

एक दूसरे मामले में जशराज गोयल निवासी आड़ावाल नया पारा एवं खेल कुमार कोसले निवासी ग्राम पनगांव जिला बलौदा बाज़ार हाल नया बस स्टैंड को भी आनलाइन सट्टा का दांव लगाते पकड़ा गया। उनके कब्जे से नगद 15 हजार रुपये व सट्टा पर्ची बरामद किया गया है। चारों आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर जेल भेजा गया।

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा शहर में आनलाइन वाट्सएप मैसेज से हारजीत का दांव लगाकर सट्टा खेलावाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित की गई। टीमों ने शहर के इतवारी बाजार में दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। उन्हें मोबाइल और लेपटाप के माध्यम से आनलाइन जुआ सट्टा खेलाते पाया गया। संदेहियों की शिनाख्त दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव व रितेश कुमार त्रिवेदी के रूप में हुई। उनके कब्जे से एक लैपटाप, 10 नग मोबाइल, नगदी रकम 38 लाख 63 हजार 200 रुपये व सट्टा पर्ची 15 नग, एटीएम कार्ड व पासबुक बरामद किया गया है।

एक अन्य मामले में बोधघाट पुलिस ने शहर के अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर आरोपी जशराज गोयल व खेल कुमार कोसले को आनलाइन सट्टा का दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नगद 15 हजार रुपये व सट्टा पर्ची बरामद की गई। सभी आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। 

Related Articles

Back to top button