विधानसभा चुनाव; छ्त्तीसगढ में प्रथम चरण की 20 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू, 7 नवंबर को होगा मतदान
रायपुर , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय अधिसूचना जारी करेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी।
पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होगा। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीट शामिल हैं। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है, उनमें भाजपा ने सभी सीटों प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को घोषित हो सकती है। पहले चरण में 20 सीटों पर 39 लाख 23 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
20 सीटों में सिर्फ एक पर भाजपा
पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हैं, वहीं सिर्फ एक सीट राजनांदगांव पर भाजपा का कब्जा है। निर्वाचन कार्यालय ने 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके बाद से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है।
बस्तर और दुर्ग संभाग का भूगोल
बस्तर संभाग में देश के धुर नक्सल प्रभावित जिले हैं। पिछली बार चुनाव में यहां गोलाबारी की घटनाएं भी हुई थीं। संभाग से सभी जिलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सूची में शामिल किया गया है। यहां रहस्यमयी अबूझमाड़ सहित 4400 वर्ग किमीटर में फैले घनघोर जंगल व यह क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र से घिरा है। दुर्ग संभाग के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है। इनमें 60 प्रतिशत हिस्सा वन आच्छादित क्षेत्र हैं।
बस्तर संभाग में 12 सीटें
बस्तर जिला- बस्तर (एसटी),चित्रकोट (एसटी),जगदलपुर
बीजापुर जिला-बीजापुर (एसटी)
दंतेवाड़ा जिला- दंतेवाड़ा (एसटी)
सुकमा-कोंटा (एसटी)
नारायणपुर जिला-नारायणपुर (एसटी)
कोंडागांव जिला-केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी)
कांकेर जिला-अंतागढ़ (एसटी),भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी)
कबीरधाम-कवर्धा, पंडरिया
खैरागढ़-खैरागढ़
दुर्ग संभाग में 08 सीट
राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव,डोंगरगढ़ (एससी), डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी)।
प्रथम चरण के चुनाव पर एक नजर
कुल सीट-20
कुल बूथ -5,303
समाज-आदिवासी बहुल
बस्तर संभाग मतदाता- 20 लाख 73 हजार 119
दुर्ग संभाग मतदाता- 18 लाख 50 हजार 151
कुल मतदाता- 39 लाख 23 हजार 270