विधान सभा चुनाव; जिले में अब तक 60 प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल, 36 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र
रायपुर, रायपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आज सातों विधानसभा में 49 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 08, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 05, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 07, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 06, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 14, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 05, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 04 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 94 नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं। साथ ही 60 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।
आज शुक्रवार को कुल 36 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 के लिए 06 ,रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के लिए 06, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 08, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 03, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 05, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 05 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के 03 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।
आज कुल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी के नाम इस प्रकार हैं- धरसींवा विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस के छाया वर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) के नारद प्रसाद निषाद, निर्दलीय राधेश्वरी गायकवाड़, भारतीय जनता पार्टी के अनुज शर्मा, निर्दलीय अभिषेक नायक, रायपुर के ग्रामीण विधानसभा में निर्दलीय मो. आशिक खान, बहुजन समाज पार्टी के भूपेन्द्र घृतलहरे, निर्दलीय विवेक दास गुरू देसाई, समाजवादी पार्टी के बृजेश चौरसिया, निर्दलीय सुधांशु भूषण, रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा के गण सुरक्षा पार्टी के सुजीत कुमार मंडल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विकास उपाध्याय, निर्दलीय रोशन लाल जांगडे, भारतीय शाक्ति चेतना पार्टी के रामसजीवन गुप्ता, निर्दलीय रोशनकुमार देशलहरे, बहुजन समाज पार्टी के बुद्धघोष बोधी, रायपुर नगर उत्तर के बहुजन समाज पार्टी के सूरज तांडी, आम आदमी पार्टी के विजय गुरूबक्षाणी, राईट टू रिकॉल पार्टी के अशोक कुमार डडसेना, भारतीय जनता पार्टी के पुरंदर मिश्रा, रायपुर दक्षिण विधानसभा के निर्दलीय जगत नायक, निर्दलीय युसुफ अली, निर्दलीय गजाला यास्मीन, भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल, निर्दलीय बिसमिल्ला बेगम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के महंत रामसंुदर दास, निर्दलीय साहिन बानो खान, निर्दलीय शबनम शेख, निर्दलीय समीना बेगम, निर्दलीय नसरीन जहां, निर्दलीय नसीम अहमद मोकाती, निर्दलीय अब्दुल जफर सुन्नी, आरंग विधानसभा प्रगतिशील समाज पार्टी रोशनलाल बंदे, आम आदमी पार्टी के राजू कुर्रे, आम आदमी पार्टी के परमानंद जांगडे, अभनपुर विधानसभा के शक्ति सेना (भारत देश) के बोधन लाल फरिकार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कमलेश साहू, निर्दलीय शकुंतला मांडले ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।