राज्यशासन
शिक्षक ग्रंथपाल को पदोन्नति देने सौंपा ज्ञापन
रायपुर, उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की वरिष्ठता सूची 1 अप्रैल 2022 की स्थिति में शिक्षक ग्रंथपाल को भी शामिल करने की मांग की गई है। निर्धारित योग्यता रखने के बाद भी शिक्षक ग्रँथपाल का पदोंन्नति नही हो पा रहा है।
संजय सिन्हा, राकेश सोनबरसा सोमनाथ यादव दिनेश निर्मलकर, लखनलाल लहरे ,उमाशंकर नायक, रामचरण पटेल ,चिंताराम कुर्रे, राजेंद्र चौहान, राधेश्याम पटेल ,प्रीतम साहू ,मीनाक्षी शर्मा पूनम पटेल,पूर्णिमा सिन्हा व सचिन सवाई ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व सँचालक लोक शिक्षण संचालानय से शिक्षक ग्रँथपाल को पदोंन्नति देने की मांग की है।