शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार
अंबिकापुर, सरगुजा के जशपुर जिले में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सद्दाम खान दुष्कर्म के बाद अपने साथी के साथ फरार हो गया था। आरोपी बिहार के बेगुसराय में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था। एएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसपी राजेश देवांगन के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई थी। साथ ही आसपास के थानो में भी आरोपियों को भेजकर मदद ली जा रही है। आरोपीके मिले लोकेशन के आधार पर घर में पुलिस टीम ने छापा मारा । पुलिस को देखकर आरोपी सद्दाम ने भागने प्रयास किया। लेकिन पुलिस की घेरा बंदी तोड़ने में सफल नहीं हो सका ।
आरोपी सद्दाम खान को ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि 4 सितंबर को आरोपी सद्दाम खान, इम्तियाज अंसारी और पीड़िता जशपुर के दनगरी वाटरफॉल में घूमने पहुंचे थे। इस दौरान सुनसान जगह का फायदा उठाकर दोनों आरोपी पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगे। पीड़िता ने ज़ब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे को जंगल में ही छोड़कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। घटना के बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था।