राजनीति
श्रीमती अनुशीला प्रधान का निधन
महासमुंद, कोलता समाज के पूर्व अध्यक्ष सी एम प्रधान की पत्नी श्रीमती अनुशीला प्रधान का आज शनिवार की शाम सरायपाली में निधन हो गया। वे 87 वर्ष की थीं । उनका अंतिम संस्कार रविवार 29 अक्टूबर की सुबह उनके गृहग्राम पलसापाली (गढफुलझर-बसना ) में होगा। वे अधिवक्ता विजय प्रधान , पूर्व सरपंच विनोद प्रधान, श्रीमती विजया प्रधान, श्रीमती विनीता भोई की माता थी।