सावन उत्सव में विनायक सिटी सावन सुंदरी बनी कंचन शर्मा
रायपुर, राजधानी रायपुर के विनायक सिटी* मे महिलाओ द्वारा आयोजित *सावन उत्सव* बारिस की रिमझिम फुहारों के बीच उत्साह एवं उमंग से सराबोर मिलजुलकर मनाया गया, जहाँ एक तरफ DJ की धूम रही, वही विभिन्न गेम्स और डांस ने सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत *छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी…* से हुई। सभी महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाकर एवं गुलाब देकर स्वागत किया गया। विनायक सिटी सावन सुंदरी का ख़िताब श्रीमती कंचन शर्मा के नाम रहा। वही ऋचा दीवान, रिति भोई, प्रियंका साहू, लीना वाढर एवं पूनम परिहार गेम्स मे विजयी रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी के सभी महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। सब का सहयोग रहा। आशा करते है आने वाले सभी कार्यक्रम हम इसी तरह से मिलजुलकर मनाते रहेंगे.। कार्यक्रम की रुपरेखा से लेकर कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती रीना पटनायक, श्रीमती स्वाति शर्मा, श्रीमती रिति भोई एवं श्रीमती तरुणा डोंगरे का विशेष योगदान रहा।