सीएम-मंत्रियों संग साढ़े तीन घंटे मंथन करके चुनावी नब्ज टटोलेंगी सैलजा
रायपुर, छत्तीसगढ़ की चुनावी नब्ज टटोलने के लिए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा बुधवार को रायपुर पहुंच रही हैं। सैलजा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रियों के साथ करीब साढ़े तीन घंटे की बैठक होगी। इसमें प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीट काे लेकर चर्चा होगी।
इसके बाद गुरुवार को कुमारी सैलजा सभी नगर निगम के महापौरों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में नगरीय निकायों में पार्टी की स्थिति, चुनाव की तैयारी सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगी। महापौरों के साथ बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू होगी, जो शाम चार बजे तक चलेगी। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री और मंत्रियों की बैठक में भेंट मुलाकात के दौरान मिले फीडबैक पर चर्चा होगी। साथ ही कांग्रेस के आंतरिक सर्वे और सरकार के सर्वे रिपोर्ट पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में 36 वादे किए थे, जिसमें 90 प्रतिशत वादे पूरे करने का दावा किया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। कांग्रेस ने किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का वादा किया है। सैलजा उस वादे के बाद किसानों की प्रतिक्रिया को लेकर भी चर्चा करेंगी।
बस्तर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे उल्का
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का बुधवार को कोरापुट ओड़िशा से जगदलपुर पहुंचेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। उल्का गुरुवार को राजीव भवन में होने वाली महापौरों की बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद शाम चार बजे सर्किट हाउस रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।
वक्ता चयन में भाग लेंगे जांगिड़
एआईसीसी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ मंगलवार को रायपुर पहुंचेंगे और राजीव भवन में आयोजित बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर संभागीय वक्ताओं के चयन कार्यक्रम में भाग लेंगे। 10 मई को रायपुर और दुर्ग संभाग के वक्ता चयन कार्यक्रम में भाग लेंगे। गुरुवार को जांगिड़ महापौरों के संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह कवर्धा के जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में शनिवार को शामिल होंगे।