स्वतंत्रता दिवस पर अधिष्ठाता डा नशीने ने तिरंगा फहराया
नारायणपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर की अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने ने यहां कृषि महाविद्यालय में आयोजित 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। उन्होनें आजादी की लडाई में शरीक सेनानियों एवं शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर छात्रों ने देश भक्ति गीत -संगीत के साथ कार्यक्रम पेश किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया जा रहा है। यह हर्ष का विषय है कि कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर भी इस ऐतिहासिक प्रसंग में सहभागी बना है।
डॉ. रत्ना नशीने ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरान्त कृषि शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में देश ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर ने भी कृषि शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । इसके लिए कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक , प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बधाई के पात्र है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होने छात्र -छात्राओं एवं प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।