हत्या के आरोपियों से बदला लेने थाने में घुसी भीड़; मृतक के दोस्त और परिजन पुलिस से भिड़े, हुआ लाठी चार्ज
धमतरी, छत्तीसगढ के धमतरी जिले के योगेश नेताम हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद मृतक के स्वजन व वार्डवासी बड़ी संख्या में सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। थाना का घेराव कर आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। तैश में आकर थाना के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को भगाया।
मकेश्वर वार्ड निवासी मृतक योगेश नेताम के हत्यारों की सिटी कोतवाली थाना में 24 अप्रैल को गिरफ्तारी हुई। इसकी खबर पाकर मृतक के स्वजन व वार्डवासियों की भीड़ थाना पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को अपने हवाले करने की मांग करते हुए उग्र हो गए।
सिटी कोतवाली थाना में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने अंदर प्रवेश करने की कोशिश किया। थाना के सामने माहौल खराब होता देख पुलिस अधिकारी व जवानों ने उच्चाधिकारी को जानकारी दी। घटना की खबर पाकर स्कार्पियों में लाठी से लैस होकर पुलिस जवान थाना में उतरे और लाठी लेकर थाना में उग्र लोगों की भीड़ पर लाठी चार्ज करते हुए भगाया। लाठी चार्ज से लोगाें की भीड़ भागी।
बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में घायल एक युवक को उपचार के लिए बठेना अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि मृतक योगेश नेताम के परिजन व वार्डवासियों की भीड़ थाना पहुंचकर हंगामा कर रहे थे। माहौल खराब होता देख हल्का बल का प्रयोग कर लोगों को भगाया गया।
गत दिवस कारगिल गार्डन के पास फिल्मी स्टाइल में 10 से 12 युवकों ने युवक योगेश को घेर लिया और उसके साथ सभी ने जमकर मारपीट की। इतने में मन नहीं भरा, तो हाथ में रखे चाकू समेत अन्य हथियार से 20 से अधिक बार घोपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उस युवक को अस्पताल उपचार के लिए ले गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।