राजनीति

हमर राज पार्टी के 19 प्रत्याशियों का ऐलान; 60 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार

रायपुर, हमर राज पार्टी छत्तीसगढ़ विधान चुनाव चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. हमर राज पार्टी कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री अरविंद नेताम की पार्टी है. हाल ही में नेताम की पार्टी ने 90 में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और अब पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी अब 60 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.

कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने पहली सूची जारी किया है. ये हैं प्रथम सूची में 19 प्रत्याशियों के नाम है

  • प्रतापपुर से गीता सोन्हा
  • सामरी से परसुराम भगत
  • लुंड्रा से अनुक प्रताप सिंह टेकाम
  • खरसिया से भवानी सिंह सिदार
  • रामपुर से कन्हैया आनंद कंवर
  • बिल्हा से शिव नारायण ध्रुव
  • मस्तूरी से सुख राम खूंटे
  • सरायपाली से बिरितिया चौहान
  • बसना से जगदीश सिदार
  • कसडोल से परमेश्वरी पैकरा
  • संजारी बालोद से विनोद कुमार नागवंशी
  • डोंगरगांव से छत्तर राम चंद्रवंशी (छत्रपाल)
  • खुज्जी से ललिता पैकरा
  • मोहला मानपुर से युवराज नेताम
  • भानुप्रतापपुर से अकबर राम कोर्राम
  • कोंडागांव से पनकु राम नेताम
  • नारायणपुर से राम लाल उसेंडी
  • बस्तर से लखेश्वर बघेल
  • बीजापुर से अशोक तलांडी हमर राज पार्टी ने सामान्य सीटों पर भी आदिवासियों को मैदान में उतारा है. सूची में 19 उम्मीदवारों में से दो अनुसूचित जाति वर्ग के हैं तथा शेष 17 उम्मीदवार आदिवासी समाज से हैं. सूची में तीन महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. राज्य में आदिवासी समाज का संगठन सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) द्वारा गठित इस पार्टी ने पहले आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सभी 29 सीटों सहित 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी अब 60 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. एसएएस के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सूची जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अब 60-70 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, क्योंकि लोग स्वेच्छा से उनके साथ जुड़ रहे हैं तथा अधिक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का आग्रह कर रहे हैं. रावटे ने कहा कि लोग कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों के लोग उनकी पार्टी को अपना जनादेश देंगे. उन्होंने कहा, “हमें जीत या हार की चिंता नहीं है. महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने अपने अधिकारों के लिए और शोषण के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button