हर जोन को 500 नग हरे, 500 नग नीले डस्टबिन वितरण के निर्देश; पर कहां बंटे किसी को पता नहीं है
रायपुर, हरा, नीला डस्टबिन मोर रायपुर एप के माध्यम से डिजिटल शपथ लिया जाकर प्रथम चरण में प्रत्येक जोन को 500 नग हरे,500 नग नीले डस्टबिन वितरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।पर कहां बंटे किसी को पता नहीं है।
15 वें वित्त आयोग मद से घरों से कचरा संग्रहण करने क्रय किये गये डस्टबिन को सभी जोनों के क्षेत्र में जोन कमिश्नरों को वितरित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैँ। मोर रायपुर एप के माध्यम से डिजिटल शपथ लिया जाकर हरे एवं नीले रंग के डस्टबिन वितरित किये जायेंगे. प्रथम चरण में प्रत्येक जोन में 500 नग हरे एवं 500 नग नीले डस्टबिन कुल 1000 नग डस्टबिन घरों में शपथ के अन्त में डस्टबिन नहीं होने का विकल्प शपथकर्ता द्वारा दिये जाने पर सम्बंधित को डस्टबिन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये हैँ।
सभी 70 वार्डों में डेंगू बचाव, नियंत्रण जनजागरूकता अभियान
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर जिला के पत्र अनुसार दिनांक 23 सितम्बर 2023 शनिवार को डेंगू बचाव, नियंत्रण जनजागरूकता हेतु ड्राई डे मनाया जाकर अभियान चलाया गया। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के सहयोग से सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में डेंगू बचाव, नियंत्रण जनजागरूकता का अभियान चलाने कूलर, टंकी,कंटेनर,टायर, फूलदान, फ्रिज की ट्रे इत्यादि में एकत्रित पानी को खाली कराये जाने,डेंगू के प्रति जन- जन में जागरूकता फैलाये जाने, लार्वा पाये गये कंटेनरों में टेमीफास डाले जाने के निर्देश दिये गये हैँ।