Games

IPL2024; दस साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता आईपीएल का खिताब, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने किया कमाल

 नई दिल्ली, एजेंसी, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया। यह केकेआर का तीसरा खिताब है। रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला एकतरफा रहा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम को कोलकाता के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए। यह IPL फाइनल का सबसे कम स्कोर है। जवाब में KKR ने 2 विकेट खोकर 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। आईपीएल 2024 में छह बार 200 का स्कोर पार कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के आगे 113 रनों पर ढेर हो गई। यह आईपीएल के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2017 में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली पारी में 129 रन बनाए थे।

केकेआर  की निगाहें इस फाइनल मैच जीतकर आईपीएल में तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर रही। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ( की टीम ने एकमात्र आईपीएल की ट्रॉफी 2016 में हासिल की थी। उस वक्त डेविड वॉर्नर एसआरएच के कप्तान थे। ऐसे में हैदराबाद की टीम को दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें रही है।

अगर बात करें केकेआर और एसआरएच (SRH) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों की 27 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 18 बार जीत हासिल की, जबकि हैदराबाद ने 9 मैच में जीत का स्वाद चखा।

आईपीएल फाइनल में पहली पारी का सबसे कम स्कोर

113 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई, 2024

125/9 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, कोलकाता, 2013

128/6 राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2017

129/8 मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, हैदराबाद, 2017

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल नें न्यूनतम स्कोर

96 बनाम मुंबई इंडियंस, 2019

113 बनाम मुंबई इंडियंस, 2015

113 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2024

114 बनाम पंजाब किंग्स, 2020

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। इम्पैक्ट खिलाड़ी- उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट खिलाड़ी– अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button