राज्यशासन

COMMISSIONER;आयुक्त एवं अपर आयुक्त रायपुर संभाग के सभी प्रकरणों के साथ सभी कार्रवाई ऑनलाईन करने की तैयारी,पुराने प्रकरणों की सुनवाई प्राथमिकता से

0 अभियान चलाकर 2607 निराकृत प्रकरण रायपुर संभाग रायपुर के अभिलेख कोष्ठ जमा

रायपुर, संभागायुक्त रायपुर संभाग रायपुर के संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा न्यायालय आयुक्त एवं न्यायालय अपर आयुक्त रायपुर संभाग में अभियान चलाकर कुल 2607 निराकृत प्रकरणों को रायपुर संभाग रायपुर के अभिलेख कोष्ठ जमा कराया गया है। वर्तमान में संभागायुक्त के प्रयास से दोनों न्यायालय आयुक्त एवं अपर आयुक्त रायपुर संभाग के सभी प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज कर प्रकरणों से संबंधित सभी कार्यवाही ऑनलाईन ही किया जा रहा है।

संभागायुक्त द्वारा प्रकरणों को शीघ्र निराकरण हेतु सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को एवं अपर आयुक्त में मंगलवार एवं गुरूवार को पेशी नियत कर सुनवाई किया जा रहा है। इसलिए 01 वर्ष में कुल निराकृत प्रकरण 2426 हुआ है। निराकृत प्रकरणों का आदेश ऑनलाईन अपलोड किया जा रहा है जिसे केस नम्बर डाल कर अपीलार्थी/उत्तरवारी द्वारा अवलोकन किया जा सकता है।

प्रकरणों की स्थिति देखने हेतु राजस्व विभाग के वेबसाईट-https://revenue.cg.nic.in में जाकर प्रकरण खोजने में प्रकरण क्रमांक डालकर प्रकरण की स्थिति देखा जा सकता है तथा आदेश हुए प्रकरणों की आदेश की कापी डाउनलोड किया जा सकता है। प्रकरण की पंजीयन के दौरान अपीलार्थी, उत्तरवादी एवं अधीवकतागणों का मोबाईल नंबर ऑनलाईन दर्ज किया जा रहा है जिससे प्रकरण की पंजीयन क्रमांक एवं आगामी देशी तिथियों की जानकारी मेंसेज की माध्यम से उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर में सूचना मिल जा रहा है।

प्रकरण में प्रतिदिन की गई कार्यवाही की आर्डरशीट ऑनलाईन अपलोड किया जा रहा है।  न्यायालय में लंबित 5 वर्ष से अधिक अवधि के प्रकरणों को प्राथमिकता देकर प्रति सप्ताह सुनवाई संभागायुक्त द्वारा किया जा रहा है। 

Related Articles

Back to top button