Tech

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21 जनवरी को एग्जाम

नईदिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं… जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जनवरी सत्र परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 23 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।  उम्मीदवार सीटीईटी 2024 परीक्षा कार्यक्रम की पूरी डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in देख सकते हैं या इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

देशभर के 135 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 21-01-2024 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 18वां संस्करण आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण शामिल है, शीघ्र ही सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें। केवल ऊपर उल्लिखित वेबसाइट पर आवेदन करें और आवेदन करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 03-11-2023 से शुरू होगी। सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23-11-2023 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 23-11-2023 रात्रि 11:59 बजे तक है।

Related Articles

Back to top button