विधानसभा

ELECTION; छत्‍तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.67 फीसदी मतदान, गरियाबंद में भाजपा प्रत्‍याशी को रोका

रायपुर, छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। वहीं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई। इन मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं छत्‍तीसगढ़ में एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात रहेंगे। मतदान से पहले सुबह साढ़े पांच बजे सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

रायपुर के अभनपुर में सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत मतदान

विधानसभा निर्वाचन-23 के लिए रायपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 19.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अभनपुर में सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत तथा सबसे कम पश्चिम 17.14 मतदान हुआ। आरंग में 21, धरसींवा में 18.63, उत्तर में 18.60, दक्षिण में 17.30 और ग्रामीण में 18.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गौरतलब है कि जिले में 18 लाख 84 हजार 926 मतदाता हैं। 

टीएस सिंहदेव लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जो उनकी भलाई करेगा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने वोट डाला। मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी। लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं। ईडी का राजनीति के लिए ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है। ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। 

मतदान के बाद सीएम की बेटी ने कहा- कांग्रेस सरकार ने भरोसा कमाया

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने कहा, लोग काफी उत्साहित हैं और सरकार के काम से खुश हैं और इसीलिए मैं बहुत आश्वस्त हूं। आज छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल हैं, उन्हें धान का अच्छा दाम मिल रहा है। कांग्रेस सरकार ने भरोसा कमाया है। उन्होंने जो वादा किया है वो पूरा किया है।

पीठासीन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को मतदान केंद्र में जाने से रोका

गरियाबंद में पीठासीन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी को मतदान केंद्र के बाहर रोक दिया। अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी से वोटर कार्ड की मांग की। लेकिन वोटर कार्ड की जगह दूसरा परिचय पत्र दिखाने के बाद ही भाजपा प्रत्याशी को मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया। मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा किया।

9 बजे तक बिंद्रानवागढ़ में सबसे ज्‍यादा वोटिंग

छत्‍तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं। सुबह 9 बजे तक 5.51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट में हुई है, यहां 11.3 फीसदी लोगों ने 9 बजे तक वोट डाल दिए। वहीं सबसे कम वोटिंग चंंद्रपुर विधानसभा सीट में हुई है। सुबह 9 बजे तक चंद्रपुर विधानसभा सीट के 2 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट डाले हैं।

11 बजे तक सबसे ज्‍यादा नवांगढ में वोटिंग

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों पर हो रहे मतदान में 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया है। इसमें सबसे ज्‍यादा नवांगढ में 28.23 % एवं गौरेला-पेंडा-मरवाही में 26.13 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सक्‍ती में सबसे कम 13.33 प्रतिशत है। 

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पत्नी संग किया मतदान

Chhattisgarh Second Phase Voting 2023: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर विधानसभा के नगर पंचायत सीतापुर के मतदान केंद्र में पत्नी कौशल्या भगत के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सुसज्जित मतदान केंद्र में सेल्फी भी ली। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से छत्तीसगढ़ की तरक्की,खुशहाली व समृद्धि के लिए हर किसी से मतदान की अपील भी की।

मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्‍याशी चरण दास महंत ने किया जीत का दावा

Chhattisgarh Second Phase Voting 2023: छत्‍तीसगढ़ के सक्ती से कांग्रेस प्रत्याशी डा. चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और सांसद ज्योत्सना महंत के साथ सारागांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर संभाग में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का नहीं जादू चलेगा।

भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत परिवार संग डाला वोट

CG 2nd Phase Voting: रायपुर पश्चिम के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत सपरिवार मतदान करने पहुंचे। मूणत ने मायाराम सुरजन उत्कृष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र चौबे कालोनी में माता, पत्नी, पुत्र-पुत्री और बहू के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button