Uncategorized

बदमाश पड गए भारी;थाना प्रभारी और उनकी टीम पर किया हमला

बिलासपुर, जांजगीर चांपा जिले में जुआ और शराब पर कार्रवाई करने गए हसौद थाना प्रभारी और उनकी टीम पर दर्जनभर से अधिक युवकों ने हमला करते हुए मारपीट की। इस हमले में तीन आरक्षकों को चोटेें आई है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं एक किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया। जबकि वारदात में शामिल पांच छह आरोपी फरार हो गए हैं जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है।

अवैध जुआ और शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए हसौद थाना प्रभारी एसआई नवीन पटेल स्टाफ के चार पांच आरक्षकों के साथ सिविल ड्रेस में निकले थे। इस दौरान उनको सूचना मिली कि ग्राम हरेठीखुर्द में बरात परघनी के दौरान कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। जिस पर पुलिस की टीम हरेठीखुर्द मौके पर पहुंची और लड़ाई झगड़ा कर रहे हरेठीखुर्द निवासी दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, गुलशन साहू, हितेश साहू एवं अन्य लोगों को समझाईश दी। मगर युवकों ने ग्रामीणों के साथ एक राय होकर पुलिस की बातों को न मानकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी और पुलिस बल पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की करते हुए आरक्षकों से मारपीट की गई। जिसमें आरक्षक घनश्याम टंडन, महेंद्र माहेश्वरी और मनोज कोशले को चोटें आई। पुलिस ने आरक्षक घनश्याम टंडन की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलापु भादवि की ध्ाारा 147, 149, 294, 506, 342, 186, 353, 332 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button