PADDY; मिचौंग तूफान ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलों के खराब होने से सताने लगी कर्ज चुकाने की चिंता
रायपुर, चक्रवाती तूफान “मिचौंग” के कारण महासमुंद जिले मे तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बारिश व हवा के कारण धान की फसल जमीन पर गिर गई है और धान की बालिया झड़ जाने के कारण किसानो का काफी नुकसान हो गया है । जहां किसान अब सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं ,वहीं कृषि विभाग के आला अधिकारी के पास नुकासन का कोई आंकड़ा नहीं है और वे किसी भी प्रकार के नुकसान से इनकार कर रहे हैं।
मसलन प्रदेश की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। प्रदेश में 48 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है और करीब 37 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है। इस वर्ष खरीफ में बडे रकबे में धान की फसल लगाई गयी थी। जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है। किसान ऋण माफी एवं ज्यादा दाम की आस में अब तक धान भी नहीं बेचे है। इस तरह से जहां खलिहाँन में पडा धान भीग रहा है वहीं बारिश व हवा के कारण धान की फसल जमीन पर गिर गई है और धान की बालिया झड़ रहे है। किसान को जबरदस्त मार झेलनी पड रही है।
किसानों ने बताया कि 10 प्रतिशत धान अभी भी खेत में है ,जो चक्रवात तूफान मिचौंग के कारण हो रहे बारिश मे भीग गए है , कुछ फसल हवा व पानी के कारण खेतो में गिर गई है। कुछ किसान धान की कटाई तो कर लिए थे पर धान खेतों में ही पड़ा रह गया है। वहीं कुछ किसान के धान खलिहान में पडे है ,जो बारिश के कारण भीग गए है और बालिया झड़ गयी है । जिससे किसानों का काफी नुकासन हो गया है। किसान को अब ये चिंता सता रही है कि वो ऋण कैसे चुकायेंगे। लाफिनखुर्द व बिहाझर के किसानों ने बताया कि एक एकड़ में 20 हजार की लागत आती है पर बारिश के कारण फसल बर्बाद हो गई है तो कर्ज कैसे पटाएंगे और सरकार से अब सरकारी मदद की गुहार लगा रहे हैं।