राज्यशासन
पूर्व CM से मिला कोटवार संघ; संरक्षक अनिल श्रीवास्तव ने रखी अपनी बात
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल अखिल छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री एवं कोटवार संघ के संरक्षक अनिल श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रेम किशोर बाग, गिरवर दास मानिकपुरी, नागेश्वर सिंह चौहान, देव सिंह चौहान , हीरामन दास, फूल दास , यश राज तिलक यशवंत कश्यप , झमन दास मानिकपुरी के नेतृत्व में मिला । छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीतने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेख किया कि सरकार की घोषणाओं के बाद भी कोटवारों की मांगों को पूरा नहीं किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि अब ऐसा नहीं होगा। कोटवारों के साथ न्याय किया जाएगा।