Politics; महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बृजमोहन के हाथों मिली करारी हार के बाद लिया निर्णय
रायपुर, कांग्रेस नेता महंत रामसुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रायपुर दक्षिण से भाजपा के बृजमोहन के हाथों मिली करारी हार से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बस्तर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को अभी आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।
2003 में पामगढ़ से चुने गए थे विधायक
बता दें कि महंत राम सुंदर दास वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ के पामगढ़ से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने। 2008 में उन्होंने जैजैपुर से चुनाव जीता था। 2013 में उसी सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2018 में भूपेश बघेल की सरकार बनी तो उन्हें गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। साल 2001-2003 में संस्कृत बोर्ड के पहले अध्यक्ष रहे। वहीं, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य भी रह चुके हैं।